गरियाबंद

एडवेंचर शिविर पचमढ़ी के लिए गरियाबंद के स्काउट गाइड रवाना
31-May-2025 4:27 PM
एडवेंचर शिविर पचमढ़ी के लिए गरियाबंद के स्काउट गाइड रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 31 मई। भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशानुसार, जिला शिक्षा अधिकारी ए.के.सारस्वत एवं जिला सचिव रोमन लाल साहू के मार्गदर्शन में, डीओसी स्काउट आशीष कुमार, डीओसी गाइड सीमा साहू के नेतृत्व में पर्वतारोहण व्यक्तित्व विकास एवं आपदा प्रबंधन शिविर पंचमढ़ी हेतू जिला गरियाबंद से 9 स्काउट ,9 गाइड जिला प्रभारी नागेश राम साहू हाई स्कूल पसौद एवं  भूमिका साहू हाई स्कूल गरहाडीह के साथ कुल 20 प्रतिभागी शिविर हेतु रवाना हुए ।

उक्त शिविर में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंदागांव , दर्रीपारा, कन्या शाला गरियाबंद, पांडुका, मुरमुरा, कौन्दकेरा,रावड , परसदाकला, सरस्वती शिशु मंदिर गरियाबंद के स्काउट गाइड सम्मिलित हुए हैं। शिविर हेतु रवाना होने के पूर्व सेजेस राजिम में जिला सचिव द्वारा प्रतिभागियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किया एवं अनुशासन में रहकर सावधानी बरतने के लिए कहा गया। उक्त अवसर पर उपस्थित जिला संघ के जिला मुख्य आयुक्त बैसाखूराम साहू ने कहा कि एडवेंचर शिविर से व्यक्तित्व का विकास होता है आपदा प्रबंधन के गुण सीखने को मिलेंगे जो आपके जीवन में काम आयेंगे ।

 

देवकी साहू  ने कहा कि आप लोग बड़े सौभाग्यशाली है कि जिले से आपका चयन हुआ है जिन्हें यह अवसर मिला है वह अनुशासन में रहकर पचमढ़ी का आनंद उठाते हुए प्रकृति का अध्ययन करके वहां से आने के बाद अपने साथियों को बताएंगे। सेजेस राजिम के प्राचार्य संजय एक्का ने कहा एडवेंचर शिविर से स्काउट गाइड साहसी बनते हैं। उक्त अवसर पर स्काउटर हिरऊ राम साहू, दुष्यंत वर्मा, गाइडर वर्षा पटेल उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला टेक्निकल प्रभारी चैतन्य यदु एवम् जिला मीडिया प्रभारी पुरन लाल साहू ने दी।


अन्य पोस्ट