गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 मई। पहलगाम हमले के 15 दिनों बाद भारतीय सेना ने मंगलवार-बुधवार की रात पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर स्ट्राइक की है। भारत की सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। देश की जनता सेना के जवान को बधाई दे रहे हैं।
इसी कड़ी में राजिम के भाजपा नेता एवं आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने कहा कि ये नया भारत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सेना के जवानों को खुली छुट दी है। जिसका नतीजा है कि आज इन जवानों ने आतंकियों के घर में घुसकर उन्हें ढेर किया है। मोदी सरकार ने एक बार फिर दिखा दिया कि यह ‘नया भारत’ है, जो बात कम और कार्रवाई ज्यादा करता है। उन्होंने कहा कि सेना ने पीओके में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया है। पूरा देश जवानों के साथ खड़ा है। इस स्ट्राइक के बाद पूरा देश गॉरवान्वित महसूस कर रहा है। आतंकी हमले का पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है। आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर सबक सिखाया है।