गरियाबंद

सामुदायिक भवन में भाजपा विधायक ने बनाया कार्यालय
06-May-2025 8:19 PM
सामुदायिक भवन में भाजपा विधायक ने बनाया कार्यालय

विपक्ष ने जताई आपत्ति, परिषद की बैठक में हंगामा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 6 मई। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में स्थित सामुदायिक भवन में विधायक कार्यालय खोले जाने पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति जताई है। नगर पालिका परिषद की बैठक में विपक्ष ने यह मुद्दा उठाया। दरअसल, पिछले दिनों नगर पालिका के सभाकक्ष में नगर पालिका परिषद की बैठक हुई थी। वार्षिक बजट पर चर्चा के बाद कांग्रेस पार्षदों ने विधायक कार्यालय के संचालन का मुद्दा उठाया तो सत्ता पक्ष ने कहा कि ‘‘हमारी सरकार ने इसे बनवाया था’’। इस जवाब से कांग्रेस पार्षद नाराज हो उठे और गहमागहमी का वातावरण निर्मित हो गया।

कांग्रेस पार्षदों का कहना है कि गरीब तबके के लोगों के लिए सामुदायिक भवन सस्ता एवं सुलभ होता है, जहां जगह के अभाव में वे शादी-ब्याह और अन्य कार्यक्रम आयोजित कर सकते हैं। विपक्ष का कहना है कि सरकारी संपत्ति का इस तरह नि:शुल्क उपयोग करना पूरी तरह गलत है। सामुदायिक भवन पूरी तरह से जनता के उपयोग के लिए उपलब्ध होना चाहिए। लेकिन सत्ताधारी दल (भाजपा) द्वारा उस पर कब्जा करना पूरी तरह गलत है।


अन्य पोस्ट