गरियाबंद

बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर पैर कटा
05-May-2025 6:28 PM
बाइक सवार ने बुजुर्ग को मारी टक्कर  पैर कटा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 5 मई।
तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी है। यह हादसा इतना भयानक था कि बुजुर्ग का पैर कट गया और उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के मुताबिक रविवार रात फिंगेश्वर में एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से साइकिल सवार बुजुर्ग गिर गया। जिसके बाद बाइक सवार बुजुर्ग के पैर को कुचलते हुए भाग गया। हादसे में बुजुर्ग का पैर कट गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बुजुर्ग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया।
 

 

घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट