गरियाबंद
कुशाल साहू सम्मानित
05-May-2025 3:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 5 मई। पिछले दिनों प्रदेश की अग्रणी सामाजिक संस्था वक्ता मंच द्वारा राजधानी के वृन्दावन सभागृह में प्रदेश के 100 रचनाकारों का सम्मान किया गया। वक्ता मंच द्वारा विगत 31 वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली इस सम्मान श्रृंखला के तहत अब तक प्रदेश के 5 हजार से अधिक रचनाकारों को प्रोत्साहित किया जा चुका है। इसी क्रम में ग्राम बुड़ेनी निवासी (कवि- लेखक) कुशाल साहू को कविताएं लेखन पर सम्मान किया गया। कुशाल ने बताया कि वह अपने विद्यार्थी जीवन से सैकड़ों कविताएं लिखे हैं, जिसमें से अनेक कविताएं विभिन्न पत्रिकाओं में प्रकाशित भी हुई है। राजधानी रायपुर में सम्मानित होने पर अंचल के लोगों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दिए हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे