गरियाबंद

पेंशनर्स एसोसिएशन व अन्य समाजों ने किया समर्थन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 अप्रैल। राजिम के गायत्री मंदिर में छ.ग. पेंशनर्स तहसील शाखा राजिम की बैठक आयोजित की गई जिसमें एसोसिएशन की ओर से अधिकृत पत्र देकर एक देश एक चुनाव का समर्थन किया गया। इसके अलावा अन्य समाजों द्वारा भी एक देश एक चुनाव का समर्थन किया गया। इस दौरान राजिम विधायक रोहित साहू ने एक देश एक चुनाव के फायदे बताते हुए कहा कि एक साथ चुनाव कराने से मतदाताओं को सुविधा व आसानी होगी तथा मतदान प्रतिशत में वृद्धि होगी।
एक देश एक चुनाव से नीतियों में अधिक निश्चितता आएगी। बार-बार चुनाव कराने से अनिश्चितता का माहौल बनता है तथा इससे नीतिगत निर्णय प्रभावित हो सकते हैं।
फिंगेश्वर जनपद अध्यक्ष इंद्राणी साहू ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से आर्थिक स्थिरता व विकास में वृद्धि होगी, जिससे नीतिगत निर्णय लिए जा सकेंगे। यदि सरकार के तीनों स्तर पर एक साथ चुनाव कराए जाएं तो कई व्यवधानों से बचा जा सकता है।
इससे प्रवासी श्रमिकों को बार-बार छुट्टी लेकर मतदान करने में परेशानी नहीं होगी। नगर पंचायत अध्यक्ष महेश यादव ने वन नेशन वन इलेक्शन पर कहा कि एक साथ चुनाव कराने से सरकारी खजाने पर आर्थिक बोझ कम पड़ेगा, क्योंकि इससे बीच में होने वाले चुनावों पर होने वाले खर्च का दोहराव नहीं होगा।
इस दौरान वन नेशन वन इलेक्शन के जिला संयोजक चंद्रशेखर साहू, नगर पंचायत उपाध्यक्ष पूर्णिमा चंद्राकर, कोपरा नगर पंचायत अध्यक्ष रूपनारायण साहू, जनपद उपाध्यक्ष सतीश साहू, पेंशनर समाज के अध्यक्ष बैशाखू साहू, मनीराम साहू, लखन सिन्हा, रोमन साहू, विक्रम मेघवानी सहित पेंशनर समाज के लोग मौजूद थे।