गरियाबंद

दो लाख के साल-बीजा के चिरान जब्त
19-Apr-2025 4:41 PM
दो लाख के साल-बीजा के चिरान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 अप्रैल।
वन विभाग ने  शुक्रवार को गरियाबंद के ग्राम घुटकुनवापारा में छापेमारी की करवाई किया है, जहां इस करवाई में गांव के तीन घरों से एक ट्रॉली के आस-पास साल और बीजा प्रजाति की चिरान पल्ला  पाई गई जिसकी अनुमानित लागत 2 लाख बताई जा रही हैं, वही  बरामद चिरान को जब्त कर करवाई कर आगे की करवाई में जुटी वन विभाग ।

मिली जानकारी अनुसार  शुक्रवार को  सुबह वन विभाग को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई थी की गरियाबंद के ग्राम घुटकुनवापारा में कुछ घरों में साल और बीजा प्रजाति का चिरान पल्ला रखा हुआ है, जिसके बाद वन विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त टीम ने घुटकुनवारा पहुंच घरों में तलाशी शुरू कर दी जिसके पश्चात तीन घरों से साल और बीज के चिरान किए हुए बहुत सारे लकडिय़ों का पल्ला प्राप्त हुआ जिसपर वन विभाग की टीम ने करवाई करते हुए सभी लकडिय़ों को ट्रॉली में लोड कर बरामद कर लिया गया वही एक घर में ताला लगने के वजह से घर पर वन विभाग ने प्रतियात्मक करवाई करते हुए दिवाल पर नोटिस चस्पा कर दिया गया। 

सूत्रों की माने तो ज की गई साल व बीजा प्रजाति के चिरान लकड़ी की कीमत लगभग 2 लाख के आसपास बताई जा रही हैं, वही जप्त की गई चिरान पल्ला को वन काष्ठगार लाया गया इस करवाई में  वन विभाग रेंज अधिकारी , सहित वन अमला मौजूद रहे ।
 


अन्य पोस्ट