गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 19 अप्रैल। नगर पालिका गोबरा नवापारा की नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में हमारे पूरे पार्षद जीत कर नहीं आए हैं।
चुनाव के समय हमारी लड़ाई सफलता की ओर थी, परन्तु ऐसा क्या हुआ कि हमारे जितने वाले प्रत्याशी हारते चले गए। हमसे कहीं न कहीं चुक हुई हैं, कुछ लोग नाराज भी हुए होंगे। लेकिन उन सभी बातों को भूलकर हमें सामंजस्य के साथ आगे बढऩा है। हमें कमियों को दूर करना है। आज लगभग सभी जगह भाजपा सत्ता में है, हमारा संघर्ष निश्चित रूप से कड़ा होगा।
उन्होंने कहा कि शहर के 21 वार्डों में 9 कांग्रेस पार्षद जीते हैं, लेकिन 9 पार्षद और कांग्रेस कार्यकर्ता मिलकर 22 की ताकत बनेंगे और हम सब मिलकर शहर के सर्वांगीण विकास के लिए सडक़ तक संघर्ष करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे आप सभी की ताकत की जरूरत है।
नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं। हम हमेशा साथ रहेंगे और मिलकर काम करेंगे। धनेंद्र भैया के आशीर्वाद और मार्गदर्शन से हम काम करेंगे। उनसे हमें अपनी समस्याओं का समाधान भी मिलेगा। हम सब मिलकर काम करेंगे तो सफलता जरूर मिलेगी।
उन्होंने नेता प्रतिपक्ष की नई जिम्मेदारी मिलने पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार जताया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष संध्या राव ने कांग्रेस नेताओं एवं पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर नवापारा के पार्षदगण रामरतन निषाद, तरूण कंसारी, टिकेश्वर गिलहरे, अर्जुन साहू, फागू देवांगन, दीपाली राजपूत,अजय साहू, हेमंत साहनी, पूर्व पार्षद स्वर्णजीत कौर, रेखा तिवारी, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, पूर्व सोसायटी अध्यक्ष शेखर बाफना,पूर्व पार्षद अजय कोचर, पूर्व पार्षद रमेश तिवारी, सेवादल नेता बीरबल राजपूत, रामा यादव,ब्लॉक महामंत्री राजा चावला, महेश साहू, शाहिद रजा, अहमद रिजवी, सुरेंद्र साहू, मानसिंह ध्रुव, ब्लॉक उपाध्यक्ष राकेश सोनकर, प्रतीक साहू, घनश्याम साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।