गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 अप्रैल। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद हरिहर उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य फाखरा खानम दानी के मार्गदर्शन में पहली बार समर क्लास का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन विद्यालय परिवार के लिए एक अभिनव पहल है, जिसमें शिक्षकगण एवं विद्यार्थी अत्यंत उत्साह और सक्रियता के साथ भाग ले रहे हैं।
समर क्लास के अंतर्गत विद्यार्थियों को विविध प्रकार की रचनात्मक एवं ज्ञानवर्धक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिल रहा है। गार्डनिंग की गतिविधि मुक्ति साहू के नेतृत्व में संचालित हो रही है, जहां बच्चे पौधारोपण, देखरेख तथा प्रकृति से जुडऩे की शिक्षा ले रहे हैं। योगा के क्षेत्र में लता साहू, नीलम साहू, कुसी सीखा एवं आरती तिवारी के मार्गदर्शन में बच्चों को शारीरिक और मानसिक संतुलन के गुर सिखाए जा रहे हैं। वहीं, ड्रॉइंग एवं पेंटिंग में बच्चों की विशेष रुचि देखते हुए डॉली साहू उन्हें रचनात्मकता के रंगों से परिचित करा रही हैं।
संगीत की विधा में प्राचार्य फाखरा खानम दानी, भरत लाल साहू एवं आरती तिवारी के निर्देशन में बच्चे सुर और ताल का आनंद ले रहे हैं। खो-खो जैसे पारंपरिक खेल को चंद्रकांत धनकर के नेतृत्व में बढ़ावा दिया जा रहा है। मेहंदी कला की बारीकियाँ भूमिका साहू सिखा रही हैं, वहीं कुकिंग क्लास का संचालन काजल चंद्राकर एवं रेणुका यादव द्वारा किया जा रहा है। नृत्य की कला में कुंतम देवांगन और ज्योति बाला बच्चों को थिरकने के नए अंदाज़ सिखा रहे हैं।
आधुनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों को स्पोकन इंग्लिश की शिक्षा संतोष छाबड़ा एवं लता साहू द्वारा दी जा रही है, वहीं बिजनेस मैनेजमेंट की बुनियादी समझ प्रवीण पटेल और मधुमिता मंडल द्वारा विकसित की जा रही है। इस समर क्लास में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या अत्यंत सराहनीय रही। प्रमुख विद्यार्थियों में मुस्कान, ओजल, हर्षिका, नमिता,लितिका सहित अनेक छात्र-छात्राएं पूरे उत्साह के साथ सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।