गरियाबंद

दानवीर भामाशाह जयंती मनाने बैठक
12-Apr-2025 6:11 PM
दानवीर भामाशाह जयंती मनाने बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 12 अप्रैल। 21 अप्रैल को दानवीर भामाशाह की जयंती भामाशाह समिति एवं साहू समाज द्वारा मनाया जाएगा। इसी तारतम्य में बुधवार को नगर साहू समाज परिक्षेत्र नवापारा, युवा प्रकोष्ठ, व्यापारी प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ, मंदिर समिति एवं दानवीर भामाशाह समिति के पदाधिकारियों की बैठक भक्त माता राजिम-कर्मा- दुर्गा मंदिर परिसर में संपन्न हुआ।

बैठक में 21 अप्रैल को दानवीर भामाशाह जयंती भव्य रूप से मनाने के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसके अलावा बैठक में विभिन्न विषयों पर भी विचार विमर्श कर आगे के रूपरेखा तैयार किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से भामाशाह समिति के अध्यक्ष मेघनाथ साहू, नगर साहू समाज के संरक्षक गण छन्नूलाल साहू, प्रेमलाल साहू, रज्जू साहू, कन्हैया साहू, सुरेंद्र साहू, डॉ. लीलाराम साहू, भागीराम साहू, पूर्व पार्षद मायाराम साहू, संतोष साहू, चंद्रिका साहू, श्रीमती ललिता साहू,  धनमती साहू, दीपक साहू, वीरेंद्र साहू, डिगेश्वर साहू, कोमल साहू, सुखराम साहू सहित अन्य सामाजिक गण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट