गरियाबंद

श्याम अग्रवाल ने चंदूलाल को दी बधाई
12-Apr-2025 3:33 PM
श्याम अग्रवाल  ने चंदूलाल को  दी बधाई

नवापारा-राजिम, 12 अप्रैल। छत्तीसगढ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने शुक्रवार को अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम अग्रवाल ने चंदूलाल साहू को स्मृति चिन्ह भेंटकर आत्मीय स्वागत किया। श्री अग्रवाल ने नए दायित्व के लिए चंदूलाल साहू का बधाई दी।  श्री अग्रवाल ने बताया कि उनके कुशल नेतृत्व के चलते वर्तमान में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य गृह भंडार निगम की जिम्मेदारी सौंपी है। उनके अनुभव का लाभ इस संस्था को मिलेगा। किसानों और राइस मिलरों को अच्छा मार्गदर्शन मिलेगा। इस दौरान राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा, भाजपा नेता रघुनंदन साहू समेत भाजपा नेता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


अन्य पोस्ट