गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 अप्रैल। सुशासन तिहार शिविर में नवापारा पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी- संजय साहू एवं वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद निर्मला धीरज साहू पहुंची। शिविर में नियुक्त किए गए नगर पालिका के कर्मचारियों से बातचीत की एवं लोगों को अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन देने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में पूरे छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार संवाद एवं समाधान के संकल्प से मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आम जनता से उनकी समस्याओं से रूबरू होने के लिए 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ऑनलाइन एवं ऑफ लाइन दोनों ही मोड में आवेदन स्वीकार किया गया। ऑफ लाइन मोड के आवेदन शिविरों के माध्यम से प्राप्त किया जा रहे हैं। प्राप्त सभी आवेदनों का समाधान आगामी एक माह में किया जाएगा। नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी -संजय साहू ने बताया कि नवापारा के सभी 21 वार्डों में नगर पालिका द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें नगर पालिका के अतिरिक्त अन्य सभी विभागों के आवेदन लिए जा रहे हैं प्राप्त आवेदनों की छटनी पश्चात संबंधित विभाग को आवेदन दे दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि समस्याओं के निदान के लिए शासन की यह महत्वपूर्ण पहल ‘‘सुशासन तिहार 2025’’ छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।