गरियाबंद

एक सप्ताह के भीतर सभी उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव करने निर्देश
12-Apr-2025 3:09 PM
एक सप्ताह के भीतर सभी उपार्जन केन्द्रों से धान उठाव करने निर्देश

गरियाबंद, 12 अप्रैल। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत जिन समितियों में धान का शॉर्टेज पाया जाएगा, ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। अधिकारियों ने बाताया कि 90 उपार्जन केन्द्रों में से अधिकांश उपार्जन केन्द्रों के धान का शत प्रतिशत उठाव हो चुका है तथा जिन उपार्जन केन्द्रों का धान का उठाव नहीं किया गया है। ऐसे समितियों से एक सप्ताह के भीतर उठाव करने के कलेक्टर ने दिए सख्त निर्देश ।कलेक्टर  दीपक कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को  जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 अंतर्गत समर्थन मूल्य पर की गई धान खरीदी के धान उपार्जन केन्द्र से उठाव के संबंध में समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए धान उपार्जन केन्द्र से  एक सप्ताह के भीतर किसी भी स्थिति पर होना चाहिए। जिन समितियों में धान का शॉर्टेज पाया जायेगा, ऐसे कर्मचारियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

 

 अधिकारियों ने बाताया कि 90 उपार्जन केन्द्रों में से अधिकांश उपार्जन केन्द्रों के धान का शत प्रतिशत उठाव हो चुका है तथा जिन उपार्जन केन्द्रों का धान का उठाव नहीं किया गया है। ऐसे समितियों से एक सप्ताह के भीतर उठाव करने के सख्त निर्देश दिये गये है। इस अवसर पर सहकारिता विभाग के सहायक आयुक्त असलम खान, खाद्य अधिकारी श्री सुधीरचन्द्र गुरू, डीएमओ श्री अमित चन्द्राकर, नोडल अधिकारी श्री शिवांश मिश्रा सहित समस्त जिला सहकारी बैंक ब्रांच मैनेजर व धान उपार्जन का कार्य करने वाले समितियों के समिति प्रबंधक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट