गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 अप्रैल। नवापारा में गुरुवार को भगवान महावीर जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर अभनपुर विधायक इंद्रकुमार साहू एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने भगवान महावीर स्वामी का पूजा कर आशीर्वाद लिया।
विधायक ने कहा कि भगवान महावीर स्वामी ने सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी है। उन्होंने संपूर्ण मानव समाज को जाति, धर्म, लिंग के आधार पर भेदभाव न करने का संदेश दिया। नवापारा नगर पालिका के समक्ष भगवान महावीर की शोभायात्रा का स्वागत पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू, उपाध्यक्ष भूपेंद्र सोनी एवं पार्षदों ने किया।
पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी-संजय साहू ने भगवान महावीर पूजा कर नगर में सुख-शांति के लिए आशीर्वाद मांगा।
ओमकुमारी ने कहा कि भगवान महावीर जैन धर्म के 24 में तीर्थंकर थे। महज 30 वर्ष की आयु में महावीर स्वामी ने संसार से विरक्त होकर राज वैभव त्याग दिया और सन्यास धारण कर आत्म कल्याण के पद पर निकल गए। उन्होंने अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह की शिक्षा दी। आज पूरी दुनिया भगवान महावीर स्वामी के बताए मार्ग को अनुकरण करती है। इस अवसर पर सहदेव कंसारी, मयाराम साहू, नम्मू ध्रुव, जीना निषाद, टिंकू सोनी, भागवत देवांगन, देवेंद्र सेन, जित्तू साहू, धीरज साहू, मुकुंद मेश्राम, धनमती साहू के साथ अनेक गणमान्य नागरिकों ने भगवान महावीर स्वामी की शोभायात्रा का स्वागत कर आशीर्वाद लिया।