गरियाबंद

सकल जैन समाज ने किया नवकार जाप
10-Apr-2025 7:04 PM
सकल जैन समाज ने किया नवकार जाप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 10 अप्रैल। बुधवार 9 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय जैन संगठन ‘जीतो’ के आव्हान पर संपूर्ण विश्व में एकसाथ महामंत्र नवकार का जाप किया गया और आज का दिवस महामंत्र नवकार दिवस के रूप में मनाया गया।

इसी परिप्रेक्ष्य में स्थानीय सकल जैन समाज द्वारा भी स्थानीय श्वेताम्बर जैन मंदिर प्रांगण में प्रभु आदिनाथ की छत्रछाया में महामंत्र नवकार का जाप किया गया। मंगलमय जाप में श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ प्रमुख शिखर बाफना, ट्रस्टीगण आशीष टाटिया, अजय कोचर, अभिषेक दुग्गड़ के साथ ऋषभचंद बोथरा, संतोष पारख, संतोष बोथरा, कमल झाबक, अशोक रायसोनी, गंभीर सांखला, मनोहर पारख, हेमराज राजेंद्र पारख, लालचंद बंगानी, संजय बोथरा, शांति झाबक, ऋषभचंद शास्त्री, सुधीर सिंघई सहित सकल जैन समाज के बालगोपाल, युवा युवती एवं श्रावक-श्राविकाओं ने काफी संख्या में अपनी उपस्थिति प्रदान कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। जाप के अंतिम चरण में अभिषेक दुग्गड, सम्यक बंगानी ने संगीतमय स्वर में जाप का समापन किया।

ऋषभ चंद बोथरा और गुलाबचंद बंगानी परिवार ने इस प्रसंग पर संघ पूजन का लाभ लिया। कार्यक्रम के समापन के पश्चात आचार्य प्रवर रामलाल जी म.सा. की आज्ञानुवर्तिनी शासन दीपिका पू. रजतमणी जी म.सा. ने कहा कि नवकार महामंत्र चौदह पूरब का सार है। यह एक शाश्वत मंत्र है। इस मंत्र में किसी व्यक्ति विशेष को वंदन न करते हुए व्यक्तित्व को वंदन किया गया है। जैसे णमो अरिहंताणं अर्थात अरिहंतों को नमस्कार दृ अरिहंत वे हैं जिन्होंने राग-द्वेष रूपी शत्रुओं पर विजय पा ली हो। आपने नवापारा राजिम श्रीसंघ की सकल आमनाओं की एकता की प्रशंसा की। अंत में विधिवत गुरु वंदन के पश्चात पूज्या रजतमणी श्री ने सकल संघ को मंगल पाठ सुनाया।


अन्य पोस्ट