गरियाबंद

रेत की अवैध खुदाई, करते चेन माउंटेड जब्त
10-Apr-2025 7:02 PM
 रेत की अवैध खुदाई, करते चेन माउंटेड जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 10 अप्रैल। अवैध रेत उत्खनन पर लगाम लगाने के लिए गरियाबंद, रायपुर खनिज विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई राजिम क्षेत्र के ग्राम पिताईबंद में की गई, जहां अवैध रूप से रेत का उत्खनन किया जा रहा था।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजिम क्षेत्र के पिताईबंद में अवैध रेत उत्खनन की जानकारी खनिज विभाग को मिलते ही छापामारी के दौरान रायपुर सीमा में मशीन लेकर भाग जाते थे, जिसकी वजह से पकड़ से बच जाते थे। बुधवार को पिताईबंद क्षेत्र में पुन: चेन माउंटेड से अवैध रेत उत्खनन की जानकारी मिलते ही रायपुर खनिज अधिकारी श्री भार्गव, गरियाबंद खनिज अधिकारी रोहित कुमार साहू राजस्व अमला की संयुक्त टीम बना कर दोनों तरफ से दबिश देते हुए घेराबंदी कर अवैध उत्खनन कर रहे चेन माउंटेड मशीन को जब्त कर बड़ी ट्रेलर से  थाने पहुंचाया गया।

इन मशीनों को मौके पर सील कर कार्रवाई की गई, जिससे अवैध उत्खनन करने वालों में हडक़ंप मच गया है। वहीं जिला  प्रशासन द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


अन्य पोस्ट