गरियाबंद

मुख्यमंत्री समेत भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से संदीप शर्मा ने की मुलाकात
09-Apr-2025 4:27 PM
मुख्यमंत्री समेत भाजपा के  वरिष्ठ नेताओं से संदीप शर्मा  ने की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 9 अप्रैल। गरियाबंद जिले के भाजपा नेता संदीप शर्मा को राज्य खाद्य आयोग का अध्यक्ष नियुक्ति किया गया है। नियुक्ति पश्चात संदीप शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, भाजपा संगठन महामंत्री पवन साय, भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय जामवाल से सौजन्य मुलाकात की।

 

मुख्यमंत्री श्री साय समेत सभी नेताओं ने संदीप शर्मा को नवीन दायित्व की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल कार्यकाल की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विकास और जनकल्याण के प्रति संकल्पबद्ध है। निगम-मंडलों के माध्यम से शासन की अनेक योजनाएँ और हितग्राहीमूलक कार्यक्रम ज़मीनी स्तर तक पहुँचते हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष श्री शर्मा ने अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से निर्वहन करने बात कही।


अन्य पोस्ट