गरियाबंद

जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा गरियाबंद
08-Apr-2025 10:45 PM
जय श्रीराम के जयघोष से गूंज उठा गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 8 अप्रैल। श्रीराम नवमी के अवसर पर जिला मुख्यालय गरियाबंद में सोमवार को धर्म और भक्ति का अनुपम संगम देखने को मिला। हिंदू रक्षा मंच के तत्वावधान में निकली भव्य और विशाल शोभा यात्रा ने नगरवासियों के हृदयों में आस्था की नई ज्योति जला दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में राजिम विधायक रोहित साहू, भागवताचार्य युवराज पांडेय, जिला भाजपा अध्यक्ष अनिल चंद्राकर, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरीशंकर कश्यप भी शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने सभी नगरवासियों को श्रीरामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी। इसके ही साथ शोभा यात्रा का पुष्पवर्षा से स्वागत भी किया।

इस दौरान विधायक रोहित साहू ने कहा की भगवान श्रीराम का जीवन सत्य, धर्म, प्रेम और आदर्श का प्रतीक है। आज के दिन हम संकल्प लें कि हम भी श्रीराम के आदर्शों का पालन करेंगे। अपने जीवन में सत्य, सेवा, कर्तव्य और प्रेम को अपनाएंगे। भगवाताचार्य युवराज पांडेय ने आयोजन को लेकर हिंदू रक्षा मंच को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी का परिश्रम, आपकी श्रद्धा और आपकी सेवा भावना देखकर मन गर्व से भर उठा। भगवान श्रीराम आप सभी को आशीर्वाद दें, आप सभी धर्म के कार्यों में अग्रसर रहें और समाज को संगठित करते रहें।

 शाम पांच बजे नगर के श्रीराम जानकी मंदिर से विधिवत पूजन-अर्चन के साथ शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। सबसे आगे हनुमान के वेश में सजी वानर सेना ध्वजवाहक बनकर शोभायात्रा का नेतृत्व कर रही थी। ध्वजों की पताका लहराते हुए यह दृश्य मानों त्रेतायुग की जीवंत झलक प्रस्तुत कर रहा था। श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण और पवनपुत्र हनुमान की भव्य और जीवंत झांकियाँ श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। अयोध्या की तर्ज पर निर्मित भव्य रथ पर विराजमान श्रीराम लला की दिव्य प्रतिमा ने भक्तों को भावविभोर कर दिया।

शौर्य प्रदर्शन के तहत धमतरी और कोपरा के अखाड़ों ने वीरता का अद्भुत प्रदर्शन किया, जिसे देख श्रद्धालु जयकारों से गगन गुंजाते रहे। वहीं, उड़ीसा के प्रसिद्ध घूमड़ा नृत्य और छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गौरी घुमाल नृत्य ने शोभा यात्रा को सांस्कृतिक भव्यता प्रदान की। नगर भर में जगह-जगह बनाए गए भव्य स्वागत द्वार, पुष्प वर्षा और प्रसाद वितरण से श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया गया। सम्पूर्ण वातावरण श्रीराममय हो गया और जय श्रीराम के गगनभेदी नारों से नगर गूंज उठा।

प्रशासन द्वारा की गई सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के बीच शोभा यात्रा शांतिपूर्ण और भक्तिमय वातावरण में सम्पन्न हुई। समापन अवसर पर सभी ने भगवान श्रीराम के मर्यादा पुरुषोत्तम जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शो को आत्मसात करने का संकल्प लिया।  कार्यक्रम को सफल बनाने में  नगर के सभी सामाजिक संगठन, व्यवसायिक संगठन, धार्मिक संगठन, समस्त मातृ शक्ति संगठन के साथ साथ नगर के प्रबुद्धजन जुटे रहे।


अन्य पोस्ट