गरियाबंद

नवापारा सीएचसी में जीवनदीप समिति की बैठक
08-Apr-2025 4:16 PM
नवापारा सीएचसी में जीवनदीप समिति की बैठक

विधायक इंद्र कुमार ने अस्पताल की सुविधाओं और कमियों की ली जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
नवापारा-राजिम, 8 अप्रैल।
अभनपुर विधायक एवं जीवनदीप समिति के अध्यक्ष इंद्र कुमार साहू की उपस्थिति में नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक आयोजित कर व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। बैठक में पालिका अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू, जीवनदीप समिति के सदस्य नागेंद्र वर्मा, डॉ लीलाराम साहू, मुकुंद मेश्राम, सचिन सचदेव, सौरभ जैन के अलावा पार्षद गण सहदेव कंसारी, जीना निषाद, निर्मला धीरज साहू, नम्मु नारायण ध्रुव, जग्गू यादव, रमेश पहाडिय़ा, मितुल देवांगन, राजू रजक आदि की उपस्थिति रही। 

बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य केंद्र के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक एवं अन्य स्टॉफ की कमी है तथा अन्यत्र संस्था में संलग्न कर्मचारी को मूल पदस्थापना स्थल हेतु वापसी करने, शासन कस्थ सेटअप अनुसार 02 फार्मासिस्ट ग्रेड-02 कमश: मोनू गुप्ता एवं लक्ष्मण खेलवार पदस्थ है किन्तु मोनू गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अभनपुर एवं लक्ष्मण खेलवार प्रा.स्वा.केन्द्र भानसोज में संलग्न है। उक्त दोनों कर्मचारी को मूल पदस्थापना स्थल हेतु वापसी करने का प्रस्ताव पर बात करते हुए विधायक इंद्र कुमार साहू ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ एवं सीएमएचओ से चर्चा कर अति शीघ्र आवश्यकता अनुसार कर्मचारियों की वापसी करने के निर्देश दिए। वहीं सोनोग्राफी मशीन के संचालन हेतु रेडियोलॉजिस्ट एवं अन्य स्टॉफ की आवश्कता होने की बात कही गई। 

 

 

इस पर भी तत्काल निर्णय लेते हुए निजी चिकित्सक विशेषज्ञ बुलाकर सुविधा उपलब्ध कराने की बात की। पुराना जर्जर भवन के संबंध में विधायक द्वारा आवश्यक निर्देश देते हुए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ राजिव वैघ एवं ऋषि सेन के साथ स्थल निरीक्षण के साथ-साथ आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनसुविधा की दृष्टि से नियमित रूप से 102 एवं 108 वाहन संचालक की आवश्यकता बताया गया। सामु. स्वा. केन्द्र परिसर पर अवैध पार्किंग पर रोक लगाने की मांग की गई। इसके साथ ही अन्य आवश्यक चर्चा भी की गई।

बैठक पश्चात विधायक इंद्र कुमार साहू ने पूरे अस्पताल परिसर का पैदल घूम-घूम कर निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में डॉ. दंत चिकित्सक-राज कुमार वर्मा, नर्सिंग, एल.पी. तारक, सुपरवाइजर एमएस पाल सुपरवाइजर, लैब टेक्नीशियन रामअवतार यदु, मुकेश साहू, नीतेश कुंभकार, सिस्टर महिपाल, फार्मेसिस्ट दुष्यंत साहू, एक्सरे रेवा और अन्य स्टाफ रवि यादव, जानकी साहू बिमला की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट