गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 8 अप्रैल। शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिवों ने जम कर बोला हल्ला, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन, लगातार विभिन्न माध्यमों से सरकार को जगाने का प्रयास किया जाएगा, नहीं जागने पर प्रदेश की कुंठित सरकार को जगाने जंतर मंतर पहुंच, प्रदेश सरकार द्वारा चुनावी घोषणा पत्र में पंचायत सचिवों को 100 दिनों में शासकीयकरण करने की मोदी की गारंटी के किए गए वायदे पंचायत सचिवों के साथ छलावा, पूरे प्रदेश के साथी जंतर मंतर जाने को तैयार । जिला मुख्यालय सहित सभी ब्लॉक मुख्यालयों में पंचायत सचिव विगत 18 मार्च से शासकीयकारण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरनारत है। जिसके चलते सोमवार को पंचायत सचिव संघ जिला अध्यक्ष प्रवीण साहू के नेतृत्व में पांचों ब्लॉक के पंचायत सचिव जिला मुख्यालय में एकत्रित हो शासकीयकरण की मांग करते हुए राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए रैली निकल कलेक्ट्रेट पहुंच प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपे। इस दौरान जिला के ब्लॉक अध्यक्षों के साथ 250 पंचायत सचिव मौजूद रहे।
ज्ञापन सौंपने के बाद प .सचिव जिलाध्यक्ष प्रवीण साहू मीडिया से बात करते हुए कहा कि प्रदेश के 140 विकास खण्ड में यह आंदोलन 18 मार्च से शासकीयककरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है, वर्तमान सरकार द्वारा अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी, पंचायत सचिवों की लंबित मांग शासकीयकरण को 100 दिनों में पूरा करने का स्थान दिया था जो वायदा खिलाफी हुआ जिसके कारण आज पंचायत सचिव सडक़ की लड़ाई लडऩे मजबूर हुए हैं ।
उन्होंने कहा कि आगे की लड़ाई के लिए रणनीति तैयार हैं जिसमें सभी ब्लॉक मुख्यालयों में गूंगी बहरी सरकार को नगाड़ा बजा कर जंगाएंगे ।
क्रमिक भूख हड़ताल, 14 अप्रैल को उपवास कर संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जयंती मनाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार संविधान में जिस प्रकार से प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार वर्णन किया गया है जिसके चलते पंचायत सचिवों एक कर्मचारी हैं जैसे बाकी शासकीय कर्मचारियों की भांति पंचायत सचिवों के साथ भी न्याय हो , हम हड़ताल मंच से सरकार को निवेदन भी करेंगे, जगाने का भी काम करेंगे, तत्पश्चात भी नहीं जागे तो पूरे प्रदेश के 11सौ पंचायत सचिव साथी 20 तारीख को जंतर मंतर दिल्ली की ओर रवाना होंगें । उसके बाद मोदी की गारंटी, भारत को विश्व गुरु बनाने के सपने को धूमिल करने का काम प्रदेश के विष्णुदेव साय सरकार कर रही है दिल्ली में जा कर बताएंगे कि छत्तीसगढ़ की सरकार झूठी सरकार हैं। मोदी की गारंटी को विफल सरकार हैं कुंठित सरकार है जो प्रदेश की 11 सौ पंचायत सचिव अलग अलग मार्गो से पहुंच कर देश व दुनिया को बताएंगे कि छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार चुनावी घोषणा पत्र में 100 दिनों में पंचायत सचिवों को शासकीयकरण करने के किए गए वायदे पंचायत सचिवों के साथ छलावा किया गया है पूरे प्रदेश के साथी जाने को तैयार हैं।