गरियाबंद

मेगा मेडिकल कैम्प में सैकड़ों का नि:शुल्क उपचार
07-Apr-2025 6:46 PM
मेगा मेडिकल कैम्प में सैकड़ों का नि:शुल्क उपचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 7 अप्रैल। स्थानीय सदर रोड स्थित न्यू होप एकेडमी स्कूल में नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प का आयोजन रविवार को समाज सेवा एवं समाजिक गतिविधियों में सहभागिता के उद्देश्य से समस्त नगरवासियों के द्वारा किया गया।

सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चले इस मेगा कैंप नवापारा सहित आसपास अंचल के लगभग 1350 मरीज इलाज व परामर्श हेतु पहुंचे थे। इस मेगा शिविर में प्रदेश के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.अशोक भट्टर सहित उनके टीम के अन्य 12 विभिन्न शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.उपस्थित थे।

डॉ.भट्टर के अलावा इस मेडिकल कैंप में पहलाजानी महिला अस्पताल और आईवीएफ सेंटर रायपुर की स्त्री रोग व इंफेर्टिलिटी प्रेंग्नेंसी एक्सपर्ट डॉ.नीरज पहलाजानी की टीम साथ ही प्रसिद्ध चर्म रोग विशेषज्ञ प्राची भट्टर, उर्मिला मेमोरियल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल रायपुर भाठागांव के डॉ. विनोद सिंग जी अपने सहयोगी डॉक्टर के साथ उपस्थित थे साथ ही नाड़ी वैद डॉ. पारस चोपड़ा जी मुंगेली वाले उपस्थित थे।

इस कैंप में स्त्री रोग, शिशु रोग, ह्रदय रोग, हड्डी रोग, चर्म रोग मधुमेह, लेप्रोस्कोपिक, न्यूरोलॉजिस्ट, कैंसर,वेद आयुर्वेद, से जुड़े चिकित्सक व विशेषज्ञ शामिल हुए और मरीजों का उचित ईलाज व परामर्श दिए. शिविर पश्चात सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे डॉ. अशोक भट्टर व उनकी टीम,अन्य हॉस्पिटल से पहुंचे डॉक्टरों व उनकी टीम, सहयोगी स्टॉफ, सम्मिलित हुए कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर ने कहा कि दैनिक सेवा के अलावा हमें कभी समाज के लिये कुछ करने हेतु भी आगे आना चाहिए. ऐसे शिविर के माध्यम से हमारी बाल गोपाल हॉस्पिटल की टीम जरुरत मंदों के बीच पहुँचने का प्रयास करती हैं, ताकि किसी का भला हो सके। यहाँ आज अनेको जरुरत मंद मरीजों की मदद कर इलाज कर काफ़ी सुखद  अनुभव हुआ जो काफ़ी कीमती है। आपके नगर में पिछले 5 साल से मुझे बुलाया जा रहा है आगे भी जब मुझे इस नगर में सेवा के लिए याद किया जाएगा मैं आऊंगा।

डॉ. भट्टर बेहद ही सरल व अनुभवी चिकित्सक है। निश्चित रूप से आज उनके नेतृत्व मे ंलगे इस मेगा शिविर का स्वरुप बढ़ गया। हम सभी के लिये यह सौभाग्य की बात है कि वे सहजता से अपनी उपस्थिति प्रदान कर 7 घंटे तक लगातार अपनी सेवाएं देते रहे।

न्यू होप अकेडमी के संचालक मोहम्मद अल्तमश सिद्दीकी ने आयोजन का मुख्य उद्देश्य  समाजसेवा बताते हुए कहा कि सबसे बड़ा मजहब हैं इंसानियत। अगर समाज मे शिक्षा व स्वास्थ्य अच्छे से मिले तो हमारे देश की बहुत तरक्की होगी। अच्छा स्वास्थ्य व सही शिक्षा से मनुष्य एक अच्छा इंसान बन सकता है। मै और मेरी पूरी टीम ऐसे सामाजिक आयोजन के लिये आगे भी प्रतिबद्ध है।

 उन्होंने इस सफल आयोजन के लिये सभी चिकित्सकों, स्कूल स्टाफ, नगरवासी,गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों का ह्रदय से आभार जताया।इस नि:शुल्क मेगा मेडिकल कैम्प में अनेको गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे,जिनका सराहनीय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट