गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 7 अप्रैल। शासनाधिपति भगवान महावीर स्वामी के 2624वें जन्म कल्याणक महोत्सव के मंगल प्रसंग पर श्री देवनन्दी धर्मार्थ औषधालय एवं स्वर्गीय गुलाबचंद पतासी देवी बंगानी स्मृति मंच के तत्वावधान में रविवार को शुभम के मार्ट परिसर में निशुल्क दंत परीक्षण एवं परामर्श का आयोजन किया गया। साथ ही साथ निशुल्क मधुमेह एवं रक्तचाप जांच भी किया गया।
शिविर का शुभारंभ अंचल के चिकित्सा जगत के पितामह डॉ.बलजीत सिंह कुकरेजा, डॉ. एम कौर, डॉ.टी एन रमेश, डॉ.राजेंद्र गदिया ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके पश्चात भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के सामने भजन नवकार मंत्र के जप के साथ दीप प्रज्वलित किया गया।
इस अवसर पर सकल जैन समाज के साथ-साथ सैकड़ों मरीजों की उपस्थिति में डॉ.अनुज जैन, डॉ.गरिमा भंडारी, डॉ.अदिति बंगानी, डॉ.श्रेया जैन और डॉ.युक्ति कोचर का तिलक व माला पहनाकर अभिनंदन किया गया। इस शुभ अवसर पर सकल जैन समाज के कार्यकारी अध्यक्ष शेखर चंद बाफना, सकल जैन समाज के अध्यक्ष अखिलेश नाहर, लालचंद बंगानी,रमेश पहाडिय़ा, संघ रत्न गौतम चंद्र पारख,सुधीर सिंघई,अजय बंगानी, अनिल जैन डब्बू, आशीष चौधरी, बाबू गंगवाल,आशीष जैन रिंकू,अभिषेक दुग्गड़, सुनील बंगानी, मयंक छल्लानी, श्रीमती आभा बंगानी, श्रीमती मेघा बंगानी, श्रीमती सोनाली बंगानी, शीलचंद जैन, अजय कोचर, नवीन बोथरा, विकास बंगानी, सिद्दार्थ बंगानी, समकित बंगानी, अर्पण गदिया, अनिल जैन, प्रभात जैन सहित सैकड़ो की संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रात: 11 बजे से शुरू हुए इस शिविर में लगातार मरीजों का आना-जाना लगा रहा. जो लगभग 3 बजे तक चलता रहा।
इस शिविर में लगभग 122 मरीजों ने अपने दांतों का परीक्षण कराया और परामर्श प्राप्त किया है। विशेष बात यह रही की नगर के अलावा आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों ने भी इस शिविर का लाभ लिया। इस शिविर में अंचल में विगत 13 वर्षों से अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे डॉ.अनुज जैन और उनकी टीम के साथ डॉ.गरिमा भंडारी,डॉ श्रेया जैन, डॉ.युक्ति कोचर और डॉ.अदिति बंगानी ने अपना अमूल्य समय दे कर सेवाएं प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू सहित अन्य गणमान्य नागरिकों का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।साथ ही प्रदीप निषाद,पूजा साहू,प्रेम लता पटेल एवं नरेंद्र साहू का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।
अंत में अजय बंगानी ने इस शिविर को सफल बनाने में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट किया और प्रतिवर्ष महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव पर नि:शुल्क शिविर के आयोजन की घोषणा की।