गरियाबंद

त्योहार को लेकर शांति एवं सौहार्द से मनाने की अपील
20-Mar-2025 3:08 PM
त्योहार को लेकर शांति एवं सौहार्द से मनाने की अपील

नवापारा में शांति समिति की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 20 मार्च। गोबरा नवापारा थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। नया रायपुर सीएसपी कर्ण कुमार उके की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में चेट्रीचंड्र, ईद और नवरात्रि त्योहार को लेकर शांति एवं सौहार्द से मनाने की अपील की। सीएसपी श्री उके ने नागपुर में हुए हिंसक घटना को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि आगामी त्योहारों को शांति से मनाएं और कोई भी असामाजिक तत्व दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें। सीएसपी ने कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं। पुलिस का कार्य आमजन की सुरक्षा, कानून-व्यवस्था बनाए रखना और अपराधों को रोकना है। उन्होंने नगर वासियों से समाज में सद्भाव बनाए रखने की अपील की। बैठक में नपा अध्यक्ष ओमकुमारी संजय साहू, नपा के पूर्व अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, पार्षदगण रामरतन निषाद, फागूराम देवांगन, अर्जुन साहू, जग्गु यादव, पूर्व पार्षद मंगराज सोनकर, पारागांव सरपंच सुरेश सोनकर, परदेशीराम साहू, सौरभ सिंटू जैन, मेघनाथ साहू, प्रेम साधवानी समेत मुस्लिम समाज, नगर के गणमान्य नागरिक, समाज सेवी एवं पत्रकार गण उपस्थित थे।

 


अन्य पोस्ट