गरियाबंद
आठवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू
18-Mar-2025 7:47 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 18 मार्च। अंचल के प्रतिष्ठित पीएमश्री हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय संकुल के अंतर्गत आज 6 विद्यालयों में कक्षा आठवीं बोर्ड की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें शासकीय हरिहर पूर्व माध्यमिक शाला, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तर्री, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दुलना, श्रीराम जानकी विद्या मंदिर नवापारा, ज्ञानदीप शिशु विद्या मंदिर नवापारा, परमेश्वरी शिशु विद्या मंदिर तर्री विद्यालय शामिल थे। जिसमें कुल 331 परीक्षार्थियों में 324 परीक्षार्थी उपस्थित रहे जबकि 7 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
संकुल केन्द्र प्राचार्य फाखरा खानम दानी ने सभी स्कूलों का निरीक्षण किया, जहंा शांतिपूर्ण ढंग से सुचारू रूप से परीक्षाएं संचालित पाई गई। श्रीमती दानी के साथ संकुल समन्वयक विनोद साहनी एवं वरिष्ठ व्याख्याता महेशराम नेताम भी थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे