गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 11 मार्च। नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा में पीआईसी का गठन किया गया। नपा अध्यक्ष ओम कुमारी संजय साहू के अनुशंसा के पर प्रेसिडेंट इन काउंसिल का गठन कर 7 पार्षदों को विभाग आबंटित किया गया। जिसमें वार्ड 17 के पार्षद सचिन सचदेव को आवास, पर्यावरण एवं लोक निर्माण विभाग, वार्ड 1 के पार्षद रवि साहू को जल कार्य विभाग, वार्ड 5 के पार्षद सहदेव कंसारी को स्वास्थ्य सफाई एवं चिकित्सा विभाग, वार्ड 8 के पार्षद केकती सोनवानी को खाद्य विभाग, वार्ड 13 के पार्षद पूजा कंसारी को शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग, वार्ड 16 के पार्षद निर्मला धीरज साहू को राजस्व विभाग एवं वार्ड 18 के पार्षद जागेश्वर यादव को सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गौरतलब है कि नवापारा नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए ओम कुमारी-संजय साहू ने जीत दर्ज की है एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष पद पर भूपेंद्र सोनी निर्वाचित हुए हैं।