गरियाबंद

55 युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश
10-Mar-2025 6:01 PM
55 युवाओं ने किया भाजपा प्रवेश

नवापारा राजिम, 10 मार्च। रविवार को ग्राम पंचायत दुलना में नवनिर्वाचित सरपंच एवं पंचों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस दौरान  मोदी सरकार की गारंटी एवं विष्णुदेव साय सरकार के सुशासन एवं भाजपा के रीति-नीति  से प्रभावित होकर ग्राम के 55 युवाओं ने सरपंच नंदकुमार साहू उपसरपंच देवाशीष साहू के नेतृत्व में क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी प्रवेश किया। जिसमें प्रमुख रूप से विजय कुमार साहू,जितेंद्र कुमार निषाद,राजू निर्मलकर,भूषण साहू, पुनीत साहू,भुनेश्वर,किशन,धनेश्वर, डोमार,पुखराज,मुकेश,लोकेश,संतराम, मनहरण,समय लाल आदि शामिल हैं, इस अवसर पर विधायक श्री साहू ने सभी कार्यकर्ताओं का भगवा दुपट्टा भेट कर सभी का सम्मान किया।


अन्य पोस्ट