गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 मार्च। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शहर में मातृ शक्तियों के सम्मान में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर में एक अच्छी पहल की शुरुआत करते हुए विभिन्न समाज एवं अनेक पेशे की प्रतिष्ठित मातृशक्तियों का सम्मान किया गया। यह आयोजन पार्षद संध्या राव के घर प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें नगर की कई जागरूक महिलाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर पार्षद संध्या राव ने कहा कि इस सम्मान समारोह का उद्देश्य समाज में मातृशक्ति की भूमिका को उजागर करना और उनके योगदान को सराहना देना था। जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं। सम्मान की कड़ी में नगर की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एम कौर, डॉ. उमा गुप्ता, डॉ.कविता लाल, टीबीएस की पूर्व प्रिंसिपल गुरदीप कौर, हरिहर स्कूल की प्राचार्या एफके दानी मैडम सहित मणीकंचन केंद्र की कई माताओं और बहनों को श्रीफल और सम्मान प्रतीक समर कोट देकर अभिनंदित किया गया। इस अवसर पर नगर की महिला जनप्रतिनिधि स्वर्णजीत कौर, संध्या राव, दीपाली राजपूत सहित कई अन्य गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं। जिन्होंने इस पहल को और अधिक व्यापक बनाने का संकल्प लिया। नगर के मातृशक्ति द्वारा माताओं के घर जाकर उन्हें सम्मानित करने की यह पहल समाज के अन्य संगठनों और संस्थाओं के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण बनी है।
समाज के लिए संदेश
इस आयोजन से प्रेरणा लेकर यदि अन्य संस्थाएं भी मातृशक्ति का सम्मान करें, तो समाज में महिलाओं के प्रति आदर और सम्मान की भावना और अधिक प्रबल होगी। संध्या राव ने कहां मनु स्मृति में कहा गया है जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं। महिलाओं का सशक्तिकरण केवल भाषणों में नहीं, बल्कि ऐसे प्रयासों से ही संभव है।


