गरियाबंद

नवापारा राजिम, 9 मार्च। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर शहर में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित हुए।इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 15 देवार पारा में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजन डॉ के.आर.सिन्हा आस्था पाली क्लीनिक द्वारा किया गया।इस अवसर पर वार्ड के निवासी इस शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लिए, डॉ.के.आर.सिन्हा द्वारा मरीजों का चेकअप कर दवाई वितरण किया गया।
भाजपा नेत्री श्रीमती योगिता सिन्हा के द्वारा निशुल्क रूप से महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरण करते हुए शरीर को स्वस्थ कैसे रखे इसके बारे में सभी महिलाओं को स्वास्थ्य टिप्स दिए।आस्था पाली क्लीनिक द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में छोटे-छोटे बच्चों को उपहार के रूप में पिचकारी, रंग-गुलाल, बिस्किट का वितरण किया गया।इस अवसर पर अतिथि के रूप में पार्षद नम्मू राम,वार्ड वासी कोमल देवराज,रोमन देवराज,रवि कुमार, रेखा, शीतल,कार्तिक राम साहू, कौशल वर्मा सहित क्लीनिक के स्टाफ मौजूद थे।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में वार्ड वासी शिविर में पहुंचकर लाभ लिए।