गरियाबंद
देवाशीष साहू दुलना उप सरपंच बने
08-Mar-2025 8:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा राजिम, 8 मार्च। ग्राम पंचायत दुलना में शनिवार को उप सरपंच का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें ग्राम के निर्वाचित पंच देवाशीष साहू, टेकुराम एवं हीरा राम निषाद उप सरपंच पद प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में थे। जिसमें से देवाशीष साहू उपसरपंच पद के लिए बिजयी घोषित हुए। इस अवसर पर सरपंच नंदकुमार साहू, पटेवा सोसायटी अध्यक्ष दौवा राम साहू सहित अनेक ग्रामवासियों ने देवाशीष साहू के उपसरपंच बनने पर बधाई शुभकामनाएं दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे