गरियाबंद

राजिम, 4 मार्च। बजट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता श्याम अग्रवाल ने कहा कि ज्ञान के लक्ष्य को गति के माध्यम से छत्तीसगढ़ को विकास के पथ पर ले जाने वाला बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। किसानों, युवाओं, महिलाओं और सभी वर्गों के कल्याण के लिए बड़े वित्तीय प्रावधान किए गए हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बजट में कई नए पहल किए गए है। जिसमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री मोबाइल टॉवर योजना, मुख्यमंत्री परिवहन योजना, नई सहकारी समितियों का गठन, दालों और तिलहन की खरीद के लिए बजट में पहली बार प्रावधान, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना, सिकासर-कोडार नदियों को जोडऩे के लिए सर्वेक्षण, भूमि रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण और डिजिटल फसल सर्वेक्षण के लिए प्रावधान किए गए है।
श्री अग्रवाल ने कहा कि बजट में सभी वर्गों की जरुरतों और अपेक्षाओं का ध्यान रखा गया है। इसमें युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। यह बजट विकसित छत्तीसगढ़ की ओर ले जाने वाला साबित होगा।