गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 मार्च। क्षेत्रीय विधायक इंद्र कुमार साहू रविवार को अंचल के दौरे पर थे। श्री साहू नगर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होते हुए नवापारा सहकारी सोसायटी अध्यक्ष छन्नू लाल साहू के पुत्र राहुल साहू के प्रथम पुत्र रत्न प्राप्ति के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर नवजात शिशु को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर विधायक साहू के अलावा जनपद सदस्य ब्रह्मानंद साहू,मानिकचौरी सोसायटी अध्यक्ष भोज साहू,पटेवा सोसायटी अध्यक्ष दऊवा राम साहू, सुंदरकेरा सोसायटी अध्यक्ष अध्यक्ष गोपाल साहू,मेहतरू साहू छांटा,मेघनाथ साहू,प्रेमलाल साहू, नवापारा साहू समाज के अध्यक्ष रमेश साहू,रमेश तिवारी,परदेसी राम साहू,चंद्रीका साहू,आर आई मयाराम साहू,रविशंकर साहू,दुकालू चक्रधारी,श्याम लाल साहू,पार्षद अर्जुन साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल होकर हुए।
इस अवसर पर जय मां मानस एवं जगराता ग्रुप मंदलौर (चंपारण)का रंगा रंग कार्यक्रम रखा गया,जहां श्रोताओं ने देर रात तक आनंद लिए।