गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 3 मार्च। छग पेंशनर्स समाज तहसील शाखा राजिम का मासिक बैठक गायत्री मंदिर के सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,अध्यक्षता बैशाखूराम साहू, विशिष्ट अतिथि आर. एन. तिवारी, अजीतराम वर्मा, विक्रम मेघवानी व होरीलाल साहू रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ गायत्री के छायाचित्र का पूजन-अर्चन कर किया गया। नये सदस्यों अजीतराम वर्मा व चंदूराम साहू सहित मंचासीन अतिथियों का शाल श्रीफल भेंट कर व तिलक लगाकर पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया।
दिसंबर में जन्मदिन वाले पेंशनर साथियों ओमकुमार वर्मा, एन.एल.सर्वे, तीजमराम साहू, सरसलाल सेन, धीरपाल साहू सहित बैशाखूराम साहू का साल श्रीफल, पुष्पगुच्छ भेंटकर बधाई पत्र के साथ सम्मानित किया गया। हेल्प ऐज इंडिया के मुकेश कुमार व साथियों ने वरिष्ठनागरिकों को डिजिटल फ्राड से बचने के टीप्स देकर उससे बचने के उपाय बताए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्दूलाल साहू के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर पुष्प माला पहनाकर जन्मदिन की बधाई दिए। समाज के सभी सदस्यों ने पुप्षमाला पहनाकर व चंदन तिलक लगाकर बधाइयाँ दिए।
सलाहकार विक्रम मेघवानी का भी उनके द्वारा पेंशनरों को सफल भ्रमण कार्यक्रम के लिए सम्मानित किया गया। महाकुंभ स्नान कर लौटे पेंशनर्स साथियों का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को आर. एन. तिवारी, विक्रम मेघवानी व बैशाखूराम साहू ने संबोधित किए। कार्यक्रम का संचालन रामबिशाल वर्मा व होरीलाल साहू ने किया तथा आभार रोमनलाल साहू ने किया। समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।