गरियाबंद

रेलवे से प्रभावित वार्ड खोलीपारा शिक्षक कॉलोनी में फाटक निर्माण, गुडशेड निर्माण सहित विभिन्न बिंदुओं पर कराया ध्यानाकर्षण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 मार्च। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के अनुशंसा पर रायपुर रेलवे मण्डल में सलाहकार समिति के सदस्य बनाए पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल रेलवे बोर्ड द्वारा आयोजित संभागीय रेल परामर्शदात्री समिति केे बैठक में सम्मिलित हुए।
इस दौरान उन्होंने रायपुर रेलवे मण्डल के महाप्रबंधक दयानन्द से मुलाक़ात कर सांसद बृजमोहन अग्रवाल से राय लेकर राजिम रेलवे से जुड़ी विभिन्न समस्याओ व प्रश्नों पर अपनी बाते उनके समक्ष रखी और उनसे इनका जवाब माँगा जिस पर श्री गोयल क़े सभी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद बोर्ड के अधिकारी ने उनके प्रश्नों का लिखित में जवाब दिया।
पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल द्वारा राजिम क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य से सबसे ज्यादा प्रभावित खोलिपारा शिक्षक कॉलोनी वार्ड क्रमांक 2 में आवागमन हेतु रास्ता खोलने रुष्ट्रक्र-11 फाटक निर्माण की बात रखी जिससे लगभग तीन सौ परिवारों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगा। इसके अतरिक्त रुष्ट्रक्र-12 में ओवर ब्रिज/अंडर ब्रिज का निर्माण कब तक होने की सम्भावना, राजिम रेलयार्ड से कौन कौन सी और किन दिशाओ में पेसेंजर ट्रेन चलने, यात्रियों की सुविधा के लिए रिजर्वेशन काउंटर का प्रावधान, जलपान गृह (कैंटीन) खोलने व राजिम रेलयार्ड में गुड शेड निर्माण का कार्य कब तक पूर्ण होने की बाते शामिल थी. जिस पर रेलवे बोर्ड की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि नई लाइन या अमन परिवर्तन परियोजना के लिए रेल फाटक का निर्माण प्रतिबंधित है।
रुष्ट्रक्र-11 को रेल पटरी के बाएँ तरफ से वर्तमान रोड के उन्नत करके ्रक्र-12 में जोडऩे का प्रस्ताव की जानकारी दी गई। इससे आवागमन में सुविधा रहेगी। इसके अतरिक्त उनके अन्य सवालों क़े जवाब देते हुए राजिम में गुड शेड निर्माण कार्य वर्ष 2026-2027 तक पूर्ण हो जाने की जानकारी दी। इस दौरान श्री गोयल ने राजिम क्षेत्र की मांग को उनके समक्ष रखते हुए हर क्षेत्र में सकरात्मक पहल करने की मांग की जिस ओर बोर्ड के अधिकारियों ने भी उन्हें जन आकांक्षाओं के अनुरूप ही कार्य करने की बात कही।
इस दौरान बैठक में पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल के अलावा विधायक राजेश मूणत, राजेश शर्मा, विकास तिवारी, विमल बाफना व जवाहर जैन सहित रेलवे बोर्ड क़े अधिकारीगण भी शामिल थे।