गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 28 फरवरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बुधवार देर रात नवापारा की कलाम कोठी पहुंचे। मुख्यमंत्री साय, यहां के युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन के विशेष आग्रह पर उनकी पत्नी शिल्पा देवांगन के भाई के आशीर्वाद समारोह में शामिल होने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के साथ वन मंत्री केदार कश्यप,महिला एवं बाल विकास मंत्रीलक्ष्मी रजवाड़े, पूर्व कृषि मंत्री चन्द्रशेखर साहू, महासमुंद के पूर्व सांसद चंदूलाल साहू और राजिम विधायक रोहित साहू भी पहुंचे थे। मुख्यमंत्री साय के साथ सभी विशेष अतिथियों ने नवदंपति को खुशहाल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद दिया ।
मुख्यमंत्री साय लगभग पौन घंटे वहां मौजूद रहे । इस दौरान किशोर ने अपनी पत्नी शिल्पा देवांगन के साथ, आशीर्वाद समारोह में पहुंचे नगर सहित अंचल के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों व गणमान्य नागरिकों की मुख्यमंत्री साय से मुलाकात करवाई। मुलाकात के दौरान सभी लोग मुख्यमंत्री साय के सरल स्वभाव से अभिभूत हुए।
देवांगन ने मुख्यमंत्री साय का, अपने बुलावे पर आने के लिए हृदय से आभार जताते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान भोलेनाथ का आकर्षक छायाचित्र भेंट किया। किशोर के पारिवारिक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के आगमन की नगर सहित अंचल में दिनभर चर्चा होती रही । बताना जरूरी है कि 3 वर्ष पूर्व किशोर द्वारा अपनी स्वर्गीय माताजी की स्मृति में करवाए गए श्रीमद भगवद महापुराण में भी श्री साय किशोर के बुलावे पर पहुंचे थे, उस वक्त वे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष थे।