गरियाबंद

राजिम कुंभ कल्प मेला में 13वें दिन लखबीर लख्खा की होगी प्रस्तुति
23-Feb-2025 3:26 PM
राजिम कुंभ कल्प  मेला में 13वें दिन लखबीर लख्खा  की होगी प्रस्तुति

राजिम, 23 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला में तेरवें दिन लखबीर लख्खा की शानदार प्रस्तुति होगी। मंच पर कार्यक्रम की कड़ी में दीपक महोबिया की टीम लोकमंच मे लोक कला की प्रस्तुति देंगे। लीला बाई की टीम छत्तीसगढ की सुवा नृत्य प्रस्तुति करेंगी। 

रेखा जलक्षत्रिय छत्तीसगढ़ी लोकगीत भरथरी की प्रस्तुति होगी। राधिका शर्मा की टीम कत्थक नृत्य से दर्शकों के मन को लुभाने वाली कार्यक्रम प्रस्तुति करेंगी। कृष्ण कुमार पाटिल लोक कलामंच, पोखराज साहू की टीम लोककला और दानेश्वर साहू की टीम लोक कला की शानदार प्रस्तुति होगी।
 


अन्य पोस्ट