गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 22 फरवरी। राजिम कुंभ कल्प मेला में साहू संघ राजिम की ओर से भोग भंडारा की व्यवस्था की गई। भोग भंडारा में पहुंचे भक्तों का फूल माला से स्वागत किया गया।
साहू समाज द्वारा राजिम तीर्थ में आयोजित अन्न क्षेत्र में आज नगर साहू संघ राजिम के द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था की गई और नगर अध्यक्ष भवानी शंकर साहू के नेतृत्व में भोग प्रसादी का वितरण किया।
भंडारा में पहुंचे सैकड़ो श्रद्धालु भक्तों को नगर साहू संघ अध्यक्ष भवानी शंकर साहू, समाज सेवी होरीलाल साहू एवं नवनिर्वाचित पार्षद आकाश सिंह राजपूत ने फूल माला से स्वागत कर भक्तों का अभिनंदन कर उन्हें प्रसाद अपने हाथों से बांटा और फूल माला को पहन कर सैकड़ो भक्तों ने मिलकर भोजन प्रसादी ग्रहण किया गया।
प्रतिदिन हजारों लोग भोजन प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं। भोग भंडारा में समिति के अध्यक्ष लाला साहू,उपाध्यक्ष होरीलाल साहू, वरिष्ठ मनीराम साहू,किशन लाल साहू, नवीन साहू,महासचिव श्याम साहू, मिंजुन साहू,महामंत्री रामकुमार साहू, कोषाध्यक्ष भोले साहू,संगठन मंत्री घनश्याम वंदना साहू,डॉ ओंकार साहू, विष्णु साहू,तरुण साहू,नगर साहू संघ चोवाराम साहू,रमेश साहू, उमेद साहू, देवलाल साहू,झाड़ू राम साहू, रूपलाल साहू,ईश्वरी साहू,सुखदेव साहू,दुर्गेश साहू,बाबूलाल साहू, रामबाई साहू,प्रेमबाई साहू सहित नवनिर्वाचित पार्षद आकाश सिंह युवा नेता मुकेश साहू,वामन साहू,बादल साहू के द्वारा भंडारा में सहयोग किया गया।