गरियाबंद

कॉलेज में हर्षोल्लास से मना अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस
22-Feb-2025 8:26 PM
कॉलेज में हर्षोल्लास से मना अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

नवापारा राजिम, 22 फरवरी। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

महाविद्यालय की प्राचार्या शोभा गावरी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मातृभाषा हमारी सांस्कृतिक विरासत की धरोहर होती है और इसके संरक्षण के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा, यह दिवस हमें भाषाई विविधता और बहुभाषी समाज की आवश्यकता को समझाने का अवसर प्रदान करता है। हमें अपनी मातृभाषा को संजोकर रखना चाहिए और इसे अगली पीढ़ी तक पहुँचाने के प्रयास करने चाहिए।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं, भाषण, कविता पाठ एवं नाटक प्रस्तुत किए गए, जिनमें छात्रों ने अपनी मातृभाषा के महत्व को प्रभावी ढंग से दर्शाया।

इस अवसर पर शशि निकाय के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल जी ने भी अपनी शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

उन्होंने कहा, भाषा केवल संचार का माध्यम नहीं, बल्कि हमारी पहचान का अभिन्न हिस्सा होती है। मातृभाषा दिवस का आयोजन युवाओं को अपनी भाषा और संस्कृति के प्रति जागरूक बनाने में सहायक सिद्ध होगा।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं को बधाई दी गई। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस प्रकार के आयोजनों को निरंतर बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।


अन्य पोस्ट