गरियाबंद

उत्तर रामायण पर आधारित लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम ने दर्शकों को किया रोमांचित
22-Feb-2025 2:33 PM
उत्तर रामायण पर आधारित लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम ने दर्शकों को किया रोमांचित

महादेव हिरावानी के कार्यक्रम ने बांधा समा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम। राजिम कुंभ कल्प के सांस्कृतिक मंच में 9वें दिन उत्तर रामायण पर आधारित लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। मंच पर बहुत ही सुंदर ढंग से लाइट एवं साउंड के माध्यम से उत्तर रामायण को जीवंत रूप से दर्शाया गया। कार्यक्रम में 50 से अधिक कलाकारों ने प्रस्तुति दी। जिसमें भगवान श्री राम एवं उनके सुपुत्र लव-कुश के बीच संवाद को शानदार तरीके से दर्शाया गया। अवध में आकर लव-कुश ने गीत के माध्यम से राम चरित्र की व्याख्या की।

राम द्वारा सीता त्याग के पश्चात उस दुख से उबरने के लिए अश्वमेघ यज्ञ की शानदार प्रस्तुति दी गई। जिसे देखकर दर्शक भावुक हो गए।


अन्य पोस्ट