गरियाबंद

देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न
21-Feb-2025 3:08 PM
देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, कार्यकर्ताओं  ने मनाया जश्न

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 फरवरी।
बलौदाबाजार हिंसा में जेल में बंद विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद जमानत के निर्देश जारी किए जाने  व जल्द ही जेल से रिहा होने की खबर से  गरियाबंद युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पार्षद संदीप सरकार के नेतृत्व में तिरंगा चौक पर आतिशबाजी कर खुशी मनाई। 

इस दौरान पार्षद संदीप सरकार व अन्य कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर देवेंद्र यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। विद्यायक देवेंद्र यादव के समर्थकों ने इसे न्याय की जीत बताया और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया


अन्य पोस्ट