गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 21 फरवरी। मतदान केंद्र 12 शापूर्वमा शाला कुकदा में प्रधानपाठक छगनलाल शोनेन्द्र की पीठासीन अधिकारी के रूप में ड्यूटी लगाई गई थी । मतदान दिवस पर ड्यूटी के दौरान नशे में धुत होकर मतदान केन्द्र में ही सो गए, जिसके कारण मतदान प्रभावित हुआ, जाँच में पुष्टि होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निलंबित।
मिली जानकारी अनुसार कार्यालय रिटर्निंग ऑफिसर (पंचायत) जनपद पंचायत छुरा जिला गरियाबंद (छ.ग.) का निलंबन प्रस्ताव कमाक/ 251/0/ अनिर्वा. /2025 छुरा 20 फरवरी के अनुसार छगन लाल शोनेन्द्र (प्रधानपाठक शा पूर्व मा शाला काटीदादर वि खं गरियाबंद) की नियुक्ति पीठासीन अधिकारी के रूप में मतदान केन्द्र क्रमांक 12 शास प्रा शा कुकदा में लगाई गई थी। मतदान दिवस को मतदान प्रारंभ होने के उपरांत पीठासीन अधिकारी छगन लाल शोनेन्द्र शराब के नशे में धुत होकर मतदान केन्द्र में ही सो गए, जिसके कारण मतदान प्रभावित हुआ तदपश्चात् चिकित्सकीय जाँच में पीठासीन अधिकारी छगनलाल शोनेन्द्र द्वारा निर्वाचन कार्य के दौरान शराब सेवन की पुष्टि होने उपरांत छगन लाल शोनेन्द्र का उक्त कृत्य छ.ग. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 एवं 23 के संबंधों विपरीत होने एवं निर्वाचन कार्य में घोर लापरवाही व उदासीनता एवं गंभीर कदाचार जैसा कुल्य किये जाने के कारण छ.ग सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 में दिय गये प्रावधान के अनुसार श्री छगन लाल शोनेन्द्र प्रधानपाठक शा.पूर्व मा.शाला कांटीदावर विख गरियाबंद का तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है।
छगन लाल शोनेन्द्र प्रधानपाठक शा. पूर्व. मा. शाला कांटीदादर वि.खं गरियाबंद, जिला गरियाबंद का निलंबन अवधि में मुख्यालय कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गरियाबंद, जिला-गरियाबंद नियत किया जाता है।
निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते ही पात्रता होगी। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।