गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 21 फरवरी। समीपस्थ ग्राम पंचायत तर्री में लता लखन सिन्हा ने लगभग 393 वोटों से चुनाव जीत गई है। उनके जीतने की खबर पर समूचे ग्रामवासी बधाई देने उनके निवास स्थान पहुंचे। नवनिर्वाचित सरपंच लता सिन्हा की स्वागत सम्मान गुलाल और फूलों की माला से की गई। वहीं उत्साही युवकों ने आतिशबाजी कर खुशियाँ मनाई गई।
बधाई देने वालों का घर में तांता लगा रहा। ज्ञात हो कि लता लखन सिन्हा पूर्व में भी ग्राम की सरपंच रह चुकी है। ग्रामीण उनके अच्छे कार्यकाल को याद करते हुए फिर से सरपंच चुने है। नवनिर्वाचित सरपंच लता सिन्हा ने चुनाव जीतने के बाद कहा कि तर्री का ऐसा विकास होगा कि आने वाला समय में हर ग्रामीण अपने मुलभुत सुविधा से खुश रहेंगे।
इस अवसर पर ग्राम में ऐतिहासिक जीत का जुलूस निकाला गया। जिसमें लता सिन्हा का ग्रामीणों ने जगह-जगह आरती उतार कर स्वागत किया। गांव में भारी उत्साह देखा गया।