गरियाबंद

पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू के बेटे यशवंत की बड़ी जीत, जिपं सदस्य निर्वाचित
20-Feb-2025 8:29 PM
पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू के बेटे यशवंत की बड़ी जीत, जिपं सदस्य निर्वाचित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 20 फरवरी। कांग्रेस के दिग्गज नेता पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू के पुत्र यशवंत साहू ने जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में जीत दर्ज की है। उन्होंने लगभग 13561 वोट से विजय हासिल की है।

उनके विजय होने पर गृहगाम तोरला सहित पूरे जिला पंचायत क्षेत्र के गांव एवं अभनपुर विधानसभा में खुशी की लहर देखी जा रही है। जिला पंचायत क्षेत्र के हर गांव में जुलूस निकाल कर पटाखे फोड़ कर कांग्रेसी एवं उनके समर्थक द्वारा उत्साह मनाया जा रहा है।

 इस चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य यशवंत साहू ने तोरला ,कठिया, तर्रा, नवागांव, उगेतरा ,खरखराड़ीह ,तेंदुआ चेरिया,बंजारी ,कुरु ,मंगलोर, पोंड,डगनिया,जौंदा,जौंदी,चंपारण,सेहरा, टीला ,भोथीडीह, भरकर ,धोरभटटी, डोमा, तामासिवनी, चरोदा ,भिलाई, खपरी, गिघवा, छटेरा, बनचरौदा, गौरभाठा, कुम्हरी ,सहित समूचे अभनपुर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों सहित अपने क्षेत्र के मतदाताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के लिए मैं सदैव सजक रहकर जनता के संपर्क में निरंतर बने रहूंगा। हर सुख-दुख में सहभागी रहूंगा। और अपने पिता श्री के पद चिन्हो पर चलते हुए क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढ़ाएंगे। अपने इस जीत का श्रेय क्षेत्र के मतदाताओं तथा कार्यकर्ताओं को दिया है।

कहा कि इस तरह से आपने मुझ पर विश्वास कर यह बड़ी जिम्मेदारी सौपी है,मैं कभी भी विश्वास को खंडित नहीं करूंगा आपके विश्वास पर पूरी तरह से खरा उतरूंगा ।चुनाव में विजय श्री हासिल करने पर उन्होंने अपने पिता धनेंद्र साहू का आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यकर्ताओं ने गुलाल, फूल माला तथा पटाखा फोड़ कर मिठाई खिलाकर स्वागत किया।


अन्य पोस्ट