गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 जनवरी। तालाब में तैरती हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने लाश देखी, तो इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को ग्रामीणों की मदद से तालाब से बाहर निकाला। मामला राजिम थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार राजिम क्षेत्र से लगे ग्राम सुरसाबांधा व श्यामनगर के बीच स्थित तालाब में ग्रामीणों ने एक लाश तैरते हुए देखी। लाश मिलने की सूचना गाँव में आग की तरह फैल गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा होने लगी। लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही राजिम टीआई अमृतलाल साहू पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। लाश की शिनाख्त श्यामनगर निवासी अनिल टांडिया के रूप में की गई।
दो दिन से था लापता
बताया जा रहा है कि अनिल गांव का कोटवार था। वह दो दिन पहले घर से लापता हो गया था। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला, तो राजिम थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। परिजन और पुलिस उसकी तलाश में जूटे हुए थे। इस बीच सोमवार शाम उसकी लाश तालाब में मिली। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस इस मामले में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है।