गरियाबंद

डॉ. रमेश का सम्मान
12-Jan-2025 9:32 PM
डॉ. रमेश का सम्मान

राजिम, 12 जनवरी। भक्त माता राजिम जयंती समारोह में प्रदेश साहू समाज ने डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी को  सम्मानित किया।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों साहू समाज की आराध्य कुलदेवी भक्त माता राजिम जयंती हर्षोल्लास के साथ  धर्मनगरी राजिम में मनाई गई। इस अवसर पर  डॉ. रमेश कुमार सोनसायटी को चिकित्सा, पत्रकारिता एवं साहित्य विद्या पर प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।


अन्य पोस्ट