गरियाबंद

युवा उत्सव में फूलचंद अग्रवाल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
10-Jan-2025 2:33 PM
युवा उत्सव में फूलचंद अग्रवाल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 10 जनवरी। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी युवा उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय गोबरा नवापारा के छात्र छात्राओं द्वारा अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया गया। विकास खण्ड स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन अभनपुर में किया गया। जिसमें तात्कालिक भाषण में महाविद्यालय की छात्रा युक्ता यादव प्रथम, कोमल साहू द्वितीय, चित्रकला कुसुम निषाद प्रथम, कविता व कहानी लेखन में सोनिका दिवाकर प्रथम, हस्तशिल्प में अनिकेत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

महाविद्यालय की कार्यक्रम प्रभारी सहायक प्राध्यापक नैना पहाडिय़ा के दिशा-निर्देश पर प्रतिभागियों ने जीत हासिल की है। नैना पहाडिय़ा ने बताया कि अभनपुर ब्लॉक से जिला स्तर युवा उत्सव में चयन हुआ। जिसका आयोजन जे एन पाण्डेय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रायपुर में किया गया। जिसमें महाविद्यालय से चित्रकला में कुसुम निषाद प्रथम, मीनाक्षी बघेल एकल लोकनृत्य में द्वितीय स्थान, सोनिका दिवाकर कविता में तृतीय, युक्ता यादव तात्कालिक भाषण तृतीय, अनिकेत हस्तशिल्प में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

वहीं कुसुम निषाद एवं अनिकेत ढीढी का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता के लिए हुआ है।

प्रतिभागियों का चयन पर महाविद्यालय चित्रोत्पाल शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, डायरेक्टर भावना यश अग्रवाल,एवं समिति के अन्य डॉ राजेंद्र गदिया, अशोक गंगवाल, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शोभा गावरी, उप प्राचार्य डॉ मनोज मिश्रा, खेल अधिकारी शिवकुमार पांडेय एवं महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारियों ने दोनों प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर महाविद्यालय का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। वहीं सभी विजयी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।


अन्य पोस्ट