गरियाबंद

अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने दीपक साहू
10-Jan-2025 2:30 PM
अभाविप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बने दीपक साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 10 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, छत्तीसगढ़ का 57वाँ प्रांत अधिवेशन, राजनांदगाँव में संपन्न हुआ। जिसमें नवापरा इकाई के नगर मंत्री दीपक साहू को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप मे दायित्व दिया गया। नई दायित्व मिलने पर दीपक ने संगठन को मजबूत करने और विद्यार्थियों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभावी कार्य करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा, संस्कार और समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही नवापारा इकाई के महाविद्यालय प्रमुख सागर सोनी को मुख्य ध्वजों में से एक ध्वज पकडऩे का दायित्व मिला है। इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष धनेंद्र साहू, नगर सहमंत्री दीपेश सेन, स्वास्तिका जांगड़े, कार्यालय प्रमुख कुनाल साहू, आयुष रजक, साहिल सोनी, धर्मेंद्र साहू, तेजेश्वर साहू, लक्ष्य साहू, शत्रुघन निषाद, पंकज जैन, शैलेंद्र साहू, नागेंद्र चक्रधारी, सुशील साहू, देवव्रत चक्रधारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है।


अन्य पोस्ट