गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 3 जनवरी। नगर के सालासर हनुमान चालीसा समिति ने प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में नव वर्ष के प्रथम दिन विशाल हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन किया गया।
संस्था के संस्थापक राजू काबरा, अध्यक्ष धरम साहू, तारणी शर्मा ने बताया कि आज के युवा पीढ़ी के साथ साथ जो मांसाहार, शराब का सेवन करते है उसे सनातन धर्म की ओर मुड़े, फूहड़ नृत्य, शराब, मांस का सेवन न करने के उद्देश्य को लेकर नव वर्ष 1 जनवरी को ही हनुमान चालीसा महापाठ का आयोजन किया गया।
इस दौरान विशाल भीड़ के बीच हर पाठ के घी, नारियल, शक्कर की आहुति के साथ स्वाहा स्वाहा का उच्चारण एवं हनुमानजी का जयकारे का जयघोष हो रहा था। 27 बार हनुमान चालीसा पढ़ते ही 16200 हनुमान चालीसा पाठ होने की सूचना दी गई। 108 राम राम जाप करने के बाद आरती हुई एवं सभी भक्त अपने हाथों से आहुति देने लगे। बताया गया इसके पूर्व 4 दिवसीय आयोजन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें नगर के सर्व समाज के बुजुर्गों का सम्मान, कानपुर की रोमांचित कर देने वाली झांकी, 11 बेटियों के विवाह हुआ जिसमें 22 बैलगाडिय़ों एवं हजारों बाराती-घरातियों ने शामिल होकर इस विवाह को ऐतिहासिक बनाया। अंतिम दिवस विशाल हनुमान चालीसा महापाठ किया गया।