गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 2 जनवरी। नए साल के पहले दिन अपने सदगुरु भगवंत के दर्शन और उनसे आशीर्वाद लेना जीवन का सौभाग्य है।
पूज्य भाई रमेश भाई ओझा के रायपुर आगमन पर उनके स्वागत करने के लिए पहुंचे पंडित ब्रह्मदत्त शास्त्री ने उक्त उदगार व्यक्त किए, उनके साथ नगर के प्रबुद्ध जन व समाज सेवियों रमेश पहाडिय़ा, उगमराज कोठारी,श्रीकिशन शारडा, वीरूमल नागवानी,चंदू कंसारी, नारायण दास लालवानी, सुरेश सुंदरानी, बजरंग भाई शर्मा (सपरिवार), हिना शर्मा, प्रतीक ओमप्रकाश शर्मा आदि साथ में थे, सभी ने उन्हें माला एवं शाल पहना कर स्वागत किया उगम राज कोठारी ने उनसे राजिम कुंभ में पूर्ण शराब बंदी एवं मांस मटन के बिक्री पर प्रतिबंध की बात कथा के दौरान कहने के लिए निवेदन किया,और इस आशय का जीवदया और अहिंसा का एक पत्र भी दिया।
ज्ञात हो कि नए साल के पहले सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय कथाकार सन्त पूज्य रमेश भाई ओझा जी की भागवत कथा 2 जनवरी से 8 जनवरी तक रायपुर के जैनम मानस भवन में होने जा रही है। इस भव्य एवं दिव्य कथा के आयोजक किशन जी मिरानी परिवार, रायपुर वाले हैं।
उन्होंने बताया कि कथा का गणेश चंपारण महाप्रभु जी के पीठाधीश्वर जै जै द्वारकेश लालजी महादेव एवं मुंबई के मगन भाई राज्य गुरु बाप जी के द्वारा दीप प्राकट्य करने से होगा।
इसके पूर्व पोथी जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई ब्रह्मदत्त शास्त्री ने बताया कि भाई का छत्तीसगढ़ से बड़ा लगाव है, वे 1980 से छत्तीसगढ़ आ रहे है, 2009 से अनेक बार राजिम कुंभ नगरी में पधार चुके है। 2017 के कुंभ मेले में वे यहां राम कथा भी कर चुके हैं, कथा सत्र के बीच में उनके चंपारण एवं राजिम पधारने की संभावना है, रायपुर एयर पोर्ट में इसके लिए उनसे प्रार्थना की गई है। नवापारा राजिम एवं अंचल से उनके अनेक अनुयायी प्रतिदिन उनकी कथा सुनने रायपुर जाएंगे।