गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 2 जनवरी। प्रदेश साहू समाज के तत्वाधान में राजिम माता जयंती 7 जनवरी को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इसी तारतम्य में प्रदेश साहू समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू द्वारा राजिम माता जयंती के प्रचार प्रसार हेतु नववर्ष के पावन अवसर पर 01जनवरी बुधवार को राजिम माता रथ को हरी झंडी दिखाकर राजिम के आसपास सात जिलों में रवाना किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजिम माता के पूजा-अर्चना के साथ किया गया। इस अवसर पर लाला साहू अध्यक्ष राजिम मंदिर भक्तिन समिति,प्रदेश महामंत्री हलधर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय मालक राम साहू,रघुनंदन साहू,किसान नेता वेगेंद्र साहू, डॉ नारायण साहू कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ सुखदेव साहू समाजसेवी,देवनाथ साहू अध्यक्ष साहू संघ रायपुर ग्रामीण बालाराम साहू सदस्य न्याय प्रकोष्ठ, डॉ दिलीप साहू,डॉ लीलाराम साहू महासचिव,पूरनलाल साहू कर्मचारी प्रकोष्ठ, श्रद्धा साहू सामाजिक कार्यकर्ता, सेवानिवृत्त आरआई मनीराम साहू, रामकुमार साहू महामंत्री, डॉ.ओंकार साहू, संगठन मंत्री घनश्याम साहू, विष्णु साहू, राजू साहू, प्रचार मंत्री भवानी शंकर साहू युवा प्रकोष्ठ ओंकार साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन नूतन लाल साहू उपाध्यक्ष राजिम मंदिर भक्तिन समिति ने किया।