गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 1 जनवरी। नए साल 2025 के पहले दिन विधानसभा क्षेत्र के दौरे और विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए निकले विधायक जनक राम ध्रुव का अनोखा अंदाज देखने को सामने आया। जहां उन्होंने रास्ते में अपनी गाड़ी रुकवाकर लोगों को नए साल के मौके पर शाल भेंट और मुंह मीठाकर बधाइयां दी।
इस दौरान विधायक जनक ध्रुव ने कहा कि खुशियां बांटने से बढ़ती है। नया वर्ष 2025 के पहले दिन क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचा और उनके द्वारा मुझे जो स्नेह मिला, इसके लिए मैं सदैव क्षेत्र की जनता का ऋणी रहूंगा।
मालूम हो कि नए साल के पहले दिन मैनपुर स्थित अपने निज निवास से दौरे पर निकले बिंद्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव ने मुख्य सडक़ मार्ग पर बेजुबां जानवर बंदरों को चना खिलाया। इसके बाद विधायक ध्रुव गुजरा में नवनिर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। कार्यक्रम पश्चात ग्राम नहरगांव के लिए प्रस्थान करने के दौरान सडक़ पर सायकल से अपने गंतव्य की ओर जा रहे कोड़ोहरदी निवासी विजय मरकाम सहित अन्य लोगों को देखकर विधायक ध्रुव ने अपनी गाड़ी रुकवाकर उनका हालचाल जाना और नए साल की बधाई देते हुए शाल भेंट की, साथ ही मुंह मीठा कराकर खुशियां बांटी।
इस दौरान कांग्रेस युवा नेता केशु सिन्हा, निहाल नेताम, गैंदलाल मांडले सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।